जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के हिसाब से अप्रैल का महीना सरकार के लिए अच्छा रहा है. इस बार जीएसटी कलेक्शन में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला मौका है जब मंथली बेस पर जीएसटी का आंकड़ा 1.50 लाख करोड़ के ऊपर पहुंच गया है.
मार्च में 1.42 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन
वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को यह आंकड़ा जारी किया गया. अप्रैल, 2022 में जीएसटीआर-3बी में 1.06 करोड़ जीएसटी रिटर्न भरे गए. इससे पहले मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये हुआ था. यानी मार्च के मुकाबले अप्रैल में 26 हजार करोड़ का ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है. यह आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.